
सारण :- जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में विद्यालय प्रधान के नेतृत्व में अन्तरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली।
मशरक बीआरसी परिसर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी , थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह समेत अन्य शिक्षकों के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई।
मशरक बाजार के महत्वपूर्ण स्थानों से भ्रमण करते हुए वापस बीआरसी परिसर में आकर समाप्त हो गई।
छात्र छात्राओं के हाथों में नशा मुक्ति के स्लोगन लिए तथा नारा लगाते हुए आगे बढ़ते रहें। छात्रों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने छात्र छात्राओं को अपने अभिभावकों के साथ साथ अपने पड़ोसियों को भी नशा मुक्ति के लिए जागरुक करने को कहा और उन्हें बताए कि नशा करने से क्या क्या बिमारियां हो सकती हैं।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने कहा कि नशा का सेवन कई तरह की बीमारियों को आमंत्रण देता है। शरीर धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि समाज के सभी तबकों में नशा नहीं करने के लिए जन जागरूकता लाई जाए। छोटे, बड़े सभी को नशापान के खतरों के बारे में अवगत रहना चाहिए।