सारण :- सोनपुर थाना की पुलिस नें गुप्त सूचना सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव अवस्थित कुमार घाट गंगा नदी दियारा से एक नाव पर लदे 972 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ नाव को किया गया जप्त।
बताया जाता हैं की सोनपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव अवस्थित कुमार घाट गंगा नदी दियारा में बड़े पैमाने पर नाव से अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए लाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष नें दलबल के साथ तत्वरित कार्रवाई करते हुए कुमार घाट गंगा नदी दियारा से 01 नाव पर लदे 972 लीटर विदेशी शराब को जप्त कर लिया। इस संबंध में सोनपुर थाना काण्ड संख्या 337/24 धारा-30(3) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर काण्ड में संलिप्त शराब तस्करों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुटी है।