सारण :- जिले के अमनौर थाना की पुलिस ने थानान्तर्गत रात्रि गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के अमनौर पोखरा के पास से एक पिकअप वाहन पर लदे चोरी की 02 मवेशियों को बरामद कर पिकअप को जप्त कर मौके से 01 मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर गांव का सुरेश साह का पुत्र अमित साह बताया जाता हैं।
इस संदर्भ में अमनौर थाना में कांड सं0-433/24, धारा- 317 (4)/317(5)/3 (5) भा०न्या०सं० एवं 11 (डी) / (एफ) PREVENTION OF CRUELTY TO ANIMALS ACT दर्ज कर कांड में संलिप्तत अन्य मवेशी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
अमनौर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार, स०अ०नि० सूचित कुमार, सैप/6373 विनय कुमार सिंह
सैप/8798 अखिलेश्वर पंडित एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।