
सारण :- जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर 154 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया।
मामले को लेकर मढ़ौरा थाना के अपर थानाध्यक्ष अमान अशरफ ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में शराब धंधेबाज के रुप में मिर्जापुर गांव निवासी सुधीर जयसवाल , चंदन जयसवाल को आरोपित किया है। प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि रात्रि गश्ती के दौरान उन्हे गुप्त सूचना मिली थी।
यह बताया गया था कि दोनों शराब धंधेबाज अपने घर के पास झाड़ी में शराब को रखकर खरीद बिक्री कर रहे है।
सुचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचते ही धंधेबाज घनी आबादी का फायदा उठाकर फरार हो गया।पुलिस धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।