सारण :- जिले पानापुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से रसौली बिंद टोली के दो व्यक्तियों की मौत के बाद स्थानीय पुलिस एक्शन में आ गई। बीडीओ आनंद पाण्डेय, सीओ अभिजीत कुमार, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के साथ एएलटीएफ की टीम ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी की ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आठ लीटर देशी शराब के साथ भोरहा गांव से दो धंधेबाज सनोज प्रसाद एवं नंदकिशोर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सतजोड़ा में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त पास(सड़ा हुआ महुआ)बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।