
बिहार डेस्क:- प्रशासनिक सख्ती से बौखलाए बालू तस्करों ने आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर में पुलिस की गश्ती गाड़ी पर फायरिंग कर दी. हमले में पुलिस के वाहन को नुकसान हुआ है. वहीं दो सिपाही बाल-बाल बच गये. गोलीबारी की घटना बड़हरा थाना क्षेत्र में वृंदावन के समीप चेक पोस्ट पर हुई. आशंका जतायी जा रही है कि फोर लेन ट्रैफिक इंचार्ज एसआई मनीष कुमार सिंह अपराधियों के निशाने पर थे.
हमले के समय फोर लेन ट्रैफिक इंचार्ज एसआई मनीष कुमार सिंह रोजाना की तरह रविवार रात्रि में गश्ती पर थे. उसी दौरान खनन विभाग के इंस्पेक्टर ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ने के लिए पहुंचे हुए थे. खनन विभाग की गाड़ी पुलिस गाड़ी से कुछ दूरी पर खड़ी थी. तब एसआई मनीष अपनी गाड़ी से उतरकर खनन विभाग की गाड़ी में जाकर बैठ गए.
तभी ही अचानक पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग होने लगी. गोली किधर से आई किसने चलाया, पता नहीं चल पाया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि हमलावरों ने एसआई मनीष कुमार सिंह को मारने के लिए फायरिंग की थी. लेकिन हमले के समय वे वाहन में मौजूद नहीं थे. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ इलाके में छापेमारी की जा रहा है. अभी तक गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. वहीं शक के आधार पर पुलिस कई अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।
इसे भी पढ़ें।
- फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियाें ने हथियार के बल पर लूटे सत्तर हजार रुपए
- प्रशांत किशोर की बिहार के लोगों से अपील – आप खड़े होइए, जातिबल और बाहुबल से कैसे जितना है वो मुझ पर छोड़ दीजिए
- सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक विधानपार्षद चुनाव कों लेकर महागठबंधन के नेताओं ने की बैठक
- नारायणपुर के लोग हुए धन्य जहां हो रहा है श्रीराम महायज्ञ- विधायक
- परिवर्तन के इस महाकुंभ में प्रो. रंजीत कुमार के समर्थन में डुबकी लगाने को बेताब हैं नियोजित शिक्षक – असगर अली