
बिहार डेस्क:- बिहार के हाजीपुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसे देखने के बाद लोग जैसा का तैसा बताकर मजे ले रहे हैं। आपको बता दें कि हाजीपुर में
बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े जाने पर जुर्माना भरने के बाद लाइनमैन ने थाने की बत्ती ही गुल कर दी। जब लाइनमैन की इस हरकत की सूचना विभागीय जेई को दी गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है चालान काटना, हमारा काम है लाइन काटना। इसके बाद मामला एसपी तक पहुंचा। तब जाकर थाने का कनेक्शन जुटा।
बिना हेलमेट पकड़े जाने पर कटा था चालान
महिला थानाध्यक्ष पुष्पा ने बताया कि एसआइ चंद्रावती कुमारी वाहनों की जांच कर रही थीं। हाजीपुर-महनार मेन रोड पर महिला थाने के सामने जांच के दौरान बिजली विभाग का एक लाइनमैन पहुंचा। वह बिना हेलमेट के था। पुलिस ने उसे फाइन कर दिया। उसने जेई को फोन किया। जेई के कहने पर उस समय तो लाइनमैन ने जुर्माने की राशि दे दी। लेकिन इसके बाद उसका गुस्सा जवाब दे गया। जेई कहने पर थाने के सामने लगे पोल पर चढ़ गया और थाने का कनेक्शन ही काट दिया। बिजली गुल हुई तो पुलिस वाले मोबाइल की रोशनी में काम करने लगे। लेकिन अगल-बगल बिजली देख पुलिसवालों को हैरत हुई।
मोबाइल की रोशनी में काम करते रहे पुलिसकर्मी
पता चला कि उसी लाइनमैन ने थाने का कनेक्शन काट दिया है। इसके बाद जब जेई को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने बड़ी बेरुखी से बात की। कहा कि आपका काम चालान काटना है तो मेरा काम भी लाइन काटना है। शाम करीब पांच बजे से थाने में अंधेरा पसर गया। पुलिसकर्मियों को कार्य में असुविधा होने लगी। किसी तरह मोबाइल की रोशनी में थाने का काम काज किया जाने लगा। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना एसपी को दी। एसपी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन किया। तब जेई थाने पहुंचे। लाइन काटने पर खेद जताया। इसके बाद करीब छह बजे कनेक्शन जोड़ा गया। इस मामले की स्टेशन डायरी थाने में की गई है।
इसे भी पढ़ें।
- सारण शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव में प्रो. रंजीत कुमार की जीत सुनिश्चित- सुजीत
- मौसम अलर्ट
- तेल निकालने वाली मशीन में बच्चे का कटा हाथ, सदर अस्पताल छपरा रेफर
- अनियंत्रित ट्रक ने पैदल जा रहे शख्स को मारा टक्कर, घायल शख्स सदर अस्पताल छपरा रेफर
- फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियाें ने हथियार के बल पर लूटे सत्तर हजार रुपए