
सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदौरा और कदम मोड़ के बीच सड़क पर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से 30 हजार नकद सहित करीब चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली.
पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी सुधीर वर्मा मोलनापुर गांव के रहने वाले हैं. और उनकी ज्वेलरी की दुकान कदम मोड़ भदौरा जाने वाली सड़क पर है.
नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटा
स्वर्ण व्यवसायी सुधीर वर्मा जब दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले उनसे मारपीट की, फिर ज्वेलरी से भरे झोले को लूट कर वहां से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर उनके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. मुफस्सिल थाने की पुलिस पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी से घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है.
बिना नंबर प्लेट की थी बाइक
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि जिस बाइक से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, वह बिना नंबर प्लेट की थी. बाइक चालक के चेहरे पर नकाब नहीं था, लेकिन पीछे बैठने वाले दो अपराधी नकाब लगाये हुए थे. सुधीर वर्मा और तीनों अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई. उसके बाद अपराधियों ने उनको मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद ज्वेलरी से भरा झोला लूट कर फरार हो गये.
रेकी के बाद हुई है घटना
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने से पहले कदम मोड़ पर रेकी की गयी थी. कदम मोड़ पर आधा दर्जन से अधिक स्वर्ण व्यवसायियों की दुकानें हैं. यहां के लगभग सभी दुकानदारों के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी सुधीर वर्मा के बड़े भाई सुनील वर्मा के साथ भी 19 मार्च, 2021 को लूट की घटना हुई थी.