
सिवान : सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह स्कूल जा रहे एक शिक्षक की हत्या की खबर से पुरे क्षेत्र में दहशत फैल गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिक्षक पचबेनिया निवासी प्रमोद पाण्डेय उर्फ डब्लू पाण्डेय शुक्रवार की सुबह 9 से 30 बजे के करीब बभनौली मध्य विद्यालय में पढ़ाने जा रहे थे।
इसी बीच बभनौली चंवर के पास चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने रघुनाथपुर-दरौली मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुची कई थानों की पुलिस लोगों को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाया एवं शव को अपने कबजे में कर कागजी करवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है पुलिस।