बड़ी खबर बिहार के जमुई से आ रही है आपको बता दें कि शराब तस्करी के बाद मवेशी तस्करी का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में छपरा के 3 लोगों को जमुई में गिरफ्तार किया गया है। यह लोग छपरा से मवेशी जमुई के रास्ते झारखंड भेजते थे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
गिरफ्तार मवेशी तस्करों की पहचान छपरा निवासी मुकेश कुमार, पिंटू कुमार और हरिशंकर राय के रूप में की गई है. तीनों गिरफ्तार तस्कर तीन अलग-अलग ट्रकों में छिपाकर मवेशियों को छपरा से झारखंड के धनबाद लेकर जा रहे थे. इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने टाउन थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप चेकिंग की. चेकिंग के दौरान तीन ट्रक पर मवेशी पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया.
छपरा निवासी मुकेश कुमार के ट्रक पर 18 मवेशी बरामद हुआ. जबकि पिंटू के ट्रक पर 15 और हरिशंकर राय के ट्रक पर 18 मवेशी बरामद किए गए. सभी मवेशियों को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में रखा गया. जिसके बाद सभी मवेशी को पुरानी बाजार स्थित श्री राम कृष्ण गौशाला में सुरक्षित भेजा गया. इधर, प्राथमिकी दर्ज कर तीनों मवेशी तस्कर को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.