
सारण :- दिघवारा थाना पुलिस टीम के द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से गुरुवार को थाना क्षेत्र के पीरगंज चौक के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था।
पुलिस चेकिंग को देख कर एक मोटरसाइकिल सवार गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़ाये गए व्यक्ति से पुलिस ने मोटरसाइकिल के संबंध में पुछ-ताछ की तो व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल चोरी का है। जिसका नंबर प्लेट बदल कर बेचने जा रहे थे।
पकड़ाये गए व्यक्ति की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के मोहन कोठिया गांव के स्व० गरीबा राय का पुत्र किशन कुमार बताया जाता है।
इस संदर्भ में गुरुवार को थाना कांड सं0-18/25 धारा-303 (2)/317(4)(5)/338/336(3) बी०एन०एस० दर्ज की गई है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :
दिघवारा थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, पु०अ०नि० राज कुमार सिंह, पु०अ०नि० विक्रम प्रसाद, गृह० सि0/201785 भानु कुमार सिंह, गृह० सिं0/201583 राजीव कुमार सिंह एवं थाना के अन्य कर्मी।