सारण :- जिले के अमनौर थानाध्यक्ष को सोमवार को गुप्त सूचना मिली की अमनौर अगुआन गांव में कुछ व्यक्ति कही से स्प्रीट शराब मांगा कर अपने घर के पास रखे हुए है एवं मोटरसाईकिल से कही ले जाने के फिराक में है।
उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुये बताए गए स्थान पर दल बल के साथ छापामारी किया। छापामारी के दौरान पुलिस ने 140 लीटर स्प्रीट एवं एक अपाची बाइक बरामद कर एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के अमनौर अगुआन गांव का जई मांझी का 30 वर्षीय पुत्र देवन कुमार बताया जाता है।
थाना में 16.12.24 को कांड संख्या 421/24 धारा 30(a)/33/34/47 बि०म०नि०अ० दर्ज कर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
अमनौर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार, पु०अ०नि० मो० अख्तर खा, पु०अ०नि० आयुष कुमार, सिपाही-67 विकास कुमार, चौकीदार-1/12 सरोज राय, चौकीदार-1/13 मुन्ना कुमार मांझी