सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन, एवं तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 09 अगस्त 2024 को बनियापुर थाना की पुलिस टीम संध्या गश्ती और आसूचना संकलन के दृष्टिकोण से इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि धनगढ़ा गांव के एक व्यक्ति ने अपने घर में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी है और इसे छोटे शराब कारोबारियों को सप्लाई कर रहा है। इस महत्वपूर्ण सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की योजना बनाई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 218.16 लीटर विदेशी शराब बरामद की, जो पांच अलग-अलग शराब कारोबारियों के पास से मिली। इस छापेमारी में पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन और 17,100 रुपये नकद भी जब्त किए।
गिरफ्तार शराब कारोबारी
1. मनु कुमार, निवासी घोबवल, बनियापुर।
2. राजु महतो, निवासी धनगढ़ा, बनियापुर।
3. कुणाल कुमार, निवासी कमता, बनियापुर।
4. विरेश कुमार ओझा, निवासी धनगढ़ा, बनियापुर।
5. गोलु कुमार, निवासी सुकसेना, जलालपुर।
बरामद सामान
1. 218.16 लीटर विदेशी शराब
2. 05 मोटरसाइकिल
3. 05 मोबाइल फोन
4. 17,100 रुपये नकद
इस कार्रवाई के बाद बनियापुर थाना में कांड संख्या-366/24, दिनांक-09.08.24 को दर्ज किया गया। मामला बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धाराओं 30ए, 32 (1), 32 (2), 32 (3), 38 और 41 (1) (2) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई सारण जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
छापेमारी दल के सदस्य
1. आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष बनियापुर
2. थाना के अन्य पुलिस कर्मी
सरण पुलिस इस विशेष अभियान के तहत पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अपनी सख्ती जारी रखेगी और जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।