
सारण पानापुर
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रखंड के सभी 94 मतदान केंद्रों पर पौधारोपण किया जाएगा।
बुधवार को प्रखंड कार्यालय में सभी बीएलओ के बीच पौधे का वितरण करते हुए बीडीओ आनंद पांडेय ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पेड़ पौधों का संरक्षण जरूरी है। इस मौके पर अनिल कुमार यादव, महम्मद कासिम, संजय यादव सहित अन्य बीएलओ एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।