सारण :- जिले के पानापुर थाना परिसर में होली और शब ए बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक। बैठक की अध्यक्षता सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने किया।
इस बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से थानाध्यक्ष ने होली एवं शब ए बरात शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में पंचायत प्रतिनिधि स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
वही सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि इसबार डीजे बजाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी डीजे संचालको को नोटिस तामिला कराकर आगाह किया जाएगा।
बैठक में जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर , मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह , महम्मद तैयब , घनश्याम राय , मुखिया ललन महतो , बिपिन कुमार , पूर्व मुखिया महम्मद मौलाद्दीन , अनिल कुमार , राकेश भारती , बिजेंद्र सिंह , माले नेता सभापति राय सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।