
पटना-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर-बक्सर की सीमा पर शाहपुर थाने के कुंडेश्वर गांव के पास सोमवार रात बेकाबू ट्रक से बचने में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जाप नेता को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी भी पलट गई। हादसे में बीएमपी के दो जवान, एस्कॉर्ट वाहन के चालक व जाप नेताओं सहित 11 लोग घायल हो गए। इनमें जाप के बक्सर के जिलाध्यक्ष और संगठन प्रभारी भी शामिल हैं। हालांकि, हादसे में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बाल-बाल बच गए। हादसे को लेकर फोरलेन पर देर तक अफरातफरी मची रही।
जाप सुप्रीमो अपने संगठन के प्रदेश महासचिव परमानंद यादव के बेटे की बारात में शामिल होने बक्सर के पुरवा गांव जा रहे थे। हादसे के बाद जाप नेताओं और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें बक्सर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव और संगठन प्रभारी दिनेश कुमार यादव को पटना रेफर कर दिया गया है। अन्य का इलाज आरा सहित अन्य अस्पतालों में कराया जा रहा है। एस्कॉर्ट वाहन के चालक और दोनों जवानों को गंभीर चोटें आयी हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई गाड़ियों के परखचे उड़ गए। हादसे के घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायलों में जाप के बक्सर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, संगठन प्रभारी दिनेश कुमार यादव, राजू यादव राजकुमार, धनजीत यादव, लालू कुमार, अशोक कुमार, हरेंद्र कुमार यादव, सैप जवान प्रेमचंद यादव, बीएमपी के दो जवान और चालक शामिल हैं ।
भगवान का शुक्रगुजार हूं :
भीषण हादसे में बाल-बाल बचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि वह भगवान के शुक्रगुजार हैं। वह सोमवार रात सारण के मुबारकपुर गांव में पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद बक्सर जा रहे थे। उनके साथ बक्सर और भोजपुर के जिलाध्यक्ष के अलावा बबन यादव सहित नेता पार्टी के अन्य नेता भी थे। उन्होंने कहा कि गार्ड और एस्कॉर्ट गाड़ी नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर गहरा रोष प्रकट करते हुए इस पर रोक लगाने की भी आवाज उठायी है।