
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में मोहर्रम मे शांति ब्यवस्था बनाए रखने को लेकर पानापुर पुलिस पूरी तरह चौकस है। पूरे क्षेत्र में लगातार गस्त लगाया जा रहा है।
पुलिस ने किया चार डीजे बक्स को जप्त
मंगलवार को बगैर अनुमति के डीजे बजाने वालों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए दो जगहो से चार डीजे बक्स को जप्त कर लिया गया।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के नेतृत्व में गस्त निकाली गई थी। इस दौरान धेनुकी एवं रसौली गांव में बिना अनुमति के डीजे बजाया जा रहा था। जिसके विरुद्ध में कार्रवाई करते हुए दोनों जगहो से चार डीजे बक्स को जप्त कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया की शांति ब्यवस्था में खलल डालने एवं नियम को ताख पर रखकर काम करने वालो लोगो के विरूद्ध कड़ी कर्रवाई की जाएगी।