आठ अध्यक्ष पद के लिए 19 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के आठ पैक्स में बुधवार को चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हो गया। इसी के साथ अध्यक्ष पद के लिए 19 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आनंद पांडेय ने बताया कि लगभग पचास प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं मतदान को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। मढ़ौरा एसडीओं डॉ प्रेरणा सिंह, बीडीओ आनंद पाण्डेय, सीओ अभिजीत कुमार, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम दलबल के साथ लगातार सभी बूथों पर भ्रमण कर कर्मियों से मतदान प्रकिया का जायजा ले रहे थे।
आपको बतादे कि प्रखंड के कोंध, भोरहा एवं महम्मदपुर पंचायत में अध्यक्ष पद का निर्वाचन निर्विरोध हो गया था। वही कार्यकारिणी सदस्य के लिए बकवा, बसहिया एवं चकिया पंचायत में निर्वाचन तय था। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ आनंद पांडेय ने बताया कि गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पानापुर में मतों की गिनती की जाएगी।