सारण, छपरा।
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-पानापुर मुख्य सड़क एसएच 104 पर पोखरेड़ा- बगही गांव के समीप मंगलवार की संध्या दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मृतक पोखरेड़ा बगही गांव निवासी राजकिशोर यादव का 27 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है, जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी मां 50 वर्षीय शोभा देवी एवं पानापुर के दुबौली गांव निवासी नागेंद्र राय का 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है। जबकि आंशिक रूप से घायल अमित के 50 वर्षीय पिता नागेंद्र राय एवं उसका 20 वर्षीय भाई रवीश कुमार है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रौशन अपनी मां शोभा देवी के साथ पोखरेड़ा बाजार से संध्या समय मार्केटिंग कर बाइक से अपने घर लौट रहा था उसी दौरान तरैया की तरफ से जा रहे अपाची सवार पानापुर के दुबौली गांव निवासी अमित कुमार ने रौशन के बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। बताया जाता है कि तरैया की तरफ से जा रही बस को ओवरटेक कर साइड लेने के क्रम में दोनों बाइक की आपस में भिरंत हो गई। जिससे रोशन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शोभा देवी, अमित कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही नागेंद्र राय व रवीश कुमार आंशिक रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत सभी को रेफरल अस्पताल तरैया में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने रौशन को मृत घोषित कर दिया तथा शोभा देवी और अमित कुमार को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रौशन की इसी माह 25 नवंबर को पिंकी के साथ रायपुर में शादी हुई थी। शादी के बाद रौशन अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने पैतृक गांव बगही में पूजा पाठ के लिए आया हुआ था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
घटना के बाद मृतक की पत्नी पिंकी देवी, पिता राज किशोर राय समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना के 6बाद रेफरल अस्पताल में पोखरेड़ा-बगही के सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सबके जुबान पर बस एक ही चर्चा थी कि यह कैसी विडंबना है, कि दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी सुखी नहीं कि उसका सुहाग उजड़ गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।