
सारण डेस्क – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के एनएच 531 पर शनिवार की सुबह में नंदलाल सिंह कालेज के समीप तेज रफ्तार से आ रही कार ने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति को रौंद डाला, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
कार पुल की रेलिग तोड़ते हुए करीब 15 फीट गहरे गढ्डे में पलट गई। मृत व्यक्ति जैतपुर पुरानी कोठी गांव निवासी स्व. जलेश्वर राय के 65 वर्षीय पुत्र भीम राय उर्फ रमाकांत राय बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया।
दुर्घटना में कार में सवार एक बैक कर्मी समेत उनके परिवार के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दी। सभी घायलों को उपचार के लिए दाउदपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सिवान की तरफ से एक कार तेज गति से आ रही थी। नंदलाल सिंह कालेज के समीप चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे चल रहे साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए सोंधी नदी में जा गिरी। चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली तो लोग नदी में कूद कर गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति को बाहर निकाल कर उपचार के लिए भेज दिए।
गाड़ी पर सवार सभी घायल गड़खा गांव निवासी ओम प्रकाश गिरी के पुत्र भानु प्रकाश, देवमुनि देवी, पुकपुक कुमार, गोलू-मोलू आदि हैं। घायलों से पूछताछ दौरान पता चला है कि भानु प्रकाश सिवान में आइसीआइसीआइ बैक में कार्यरत हैं, जो अपने स्वजन को किराए पर वाहन बुक कर सिवान से अपने पैतृक गांव गड़खा शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे।
इसी बीच दुर्घटना हो गयी। बताया जाता है कि जैतपुर पुरानी कोठी गांव से भीम राय रोज की तरह दाउदपुर बाजार अपने खैनी दुकान पर जा रहे थे। तभी उक्त वाहन ने ठोकर मार दिया। उससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बुजुर्ग को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए पुल की रेलिग तोड़ पलट गई। लोगो का कहना है कि इतना जबरदस्त दुर्घटना होने के बाद भी वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। भीम राय की असामयिक मौत से आहत पत्नी पन्ना देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना है। उनको चार पुत्र हैं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।