सारण :- जिले के तरैया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव के समीप एक चार चक्का वाहन से 345.6 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।
बताया जाता तरैया थाना की पुलिस को गुप्त सूचना पमिली की एक चार पहिया वाहन जिस पर शराब लदा हुआ है जो मशरक की तरफ से एसएच 73 के रास्ते तरैया कि तरफ जा रही है।
सूचना मिलते ही तरैया थानाध्यक्ष ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया के पास पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दिए। वाहन चेकिंग के दौरान उक्त वाहन से कुल 345.6 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ, बरामद शराब एवं चार चक्का वाहन जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोपालगंज जिले के उचका गांव थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार के पंकज कुमार सिंह, पिता रामाधार सिंह, बताया जाता हैं।
इस मामले को लेकर तरैया थाना में 22 सितंबर को कांड सं0-377/24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।