
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ गांव में शादी के अगले दिन ही रहस्यमय ढंग से गायब दूल्हे के मामले में नया मोड़ आ गया है।
दूल्हे नें फोन कर घर पर बोला मैं दिल्ली पहुँच गया हूँ।
बुधवार की दोपहर उसने अपने घर फोन कर बोला कि पूरी तरह सुरक्षित हूँ और बाइक छपरा जंक्शन पर खड़ी कर दिल्ली पहुँच गया हूँ। परिजनों से बात करने के बाद भी कुछ ऐसे अनसुलझे सवाल है जिससे पर्दा उठना अब भी बाकी है।
बताया जाता है कि बुधवार को स्थानीय पुलिस ने दुल्हन ज्योति से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की एवं उसके मोबाइल पर आए विभिन्न फोन नंबरों के बारे में जानकारी ली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन का किसी रिश्तेदार से बात करना जियालाल को नागवार गुजरी जिससे नाराज होकर वह दिल्ली चला गया है।

ग्रामीणों की माने तो जियालाल बाइक ठीक ढंग से नही चला पाता था ऐसे में वह छपरा कैसे चला गया?
हालांकि किसी अनहोनी की आशंका से सहमे परिजनो ने जियालाल से बात कर राहत महसूस कर रहे है।
आपको बतादे की भोरहाँ गांव निवासी दिनेश महतो का पुत्र 24 वर्षीय जियालाल कुमार की शादी 25 जून की रात मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नेथुआ गांव निवासी काशी महतो की पुत्री ज्योति कुमारी के साथ हुई। 26 जून की सुबह जियालाल अपनी दुल्हन को विदा कराकर लाया एवं उसी दिन शाम को घर से फरार हो गया।
मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से उसकी बात हुई है फिर भी पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।