आरा। पटना-डीडीयू रेलखंड स्थित आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम एक सिरफिरे युवक ने एक पिता व पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतकों में आरा नवादा थाना के गोढ़ना रोड निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार और 18 वर्षीय पुत्री जिया कुमारी उर्फ आयूषी कुमारी तथा उदवंतनगर थाना के असनी गांव निवासी शत्रुध्न सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सिंह शामिल है।
मृतक पिता-पुत्री का भेंलाई रोड में भी मकान है। तीनों को सिर में गोली लगी है। घटनास्थल से एक पिस्टल, मैग्जीन, दो कारतूस व खोखा बरामद किया गया है।


हर एंगल से चल रही जांच
इधर, सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम- प्रसंग का प्रतीत हाे रहा है। वैसे हर एंगल पर जांच चल रही है। पिता पेशे से एलआइसी एजेंट हैं।
छात्रा दिल्ली में रहकर एमबीए की पढ़ाई करती थी। वारदात के बाद आरा सदर एएसपी परिचय कुमार समेत अन्य अफसरों ने जांच की।
इस दौरान एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। घटना देर शाम करीब आठ बजे की बताई जा रही है। यह घटना प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के बीच फुट ओवरब्रिज रैंप पर हुई।
ट्रेन पर चढ़ाने आए थे पिता
जानकारी के अनुसार, छात्रा जिया उर्फ आयुषी दिल्ली जाने के लिए संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर आई थी। पिता ट्रेन पर चढ़ाने के लिए साथ में आए थे।
इस दौरान फुट ओवरब्रिज रैंप से प्लेटफार्म पर उतरकर ट्रेन पकड़ने के लिए जाते समय ही सिरफिरे युवक अमन ने पिता व पुत्री दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
- पंचायत बनी रणक्षेत्र, खू@नी संघर्ष में दर्जनभर घायल, चार की हालत गंभीर
- दो शराब तस्कर 30 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार
- प्रसव के दौरान नवजात की मौ@त, परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर और स्टाफ फरार
- मगरमच्छ देखे जाने से दहशत, चार दिन बाद भी वन विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई
- पानापुर में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ मतदान, महिलाओं और दिव्यांगों में दिखा गजब का उत्साह