
आरा। पटना-डीडीयू रेलखंड स्थित आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम एक सिरफिरे युवक ने एक पिता व पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतकों में आरा नवादा थाना के गोढ़ना रोड निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार और 18 वर्षीय पुत्री जिया कुमारी उर्फ आयूषी कुमारी तथा उदवंतनगर थाना के असनी गांव निवासी शत्रुध्न सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सिंह शामिल है।
मृतक पिता-पुत्री का भेंलाई रोड में भी मकान है। तीनों को सिर में गोली लगी है। घटनास्थल से एक पिस्टल, मैग्जीन, दो कारतूस व खोखा बरामद किया गया है।


हर एंगल से चल रही जांच
इधर, सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम- प्रसंग का प्रतीत हाे रहा है। वैसे हर एंगल पर जांच चल रही है। पिता पेशे से एलआइसी एजेंट हैं।
छात्रा दिल्ली में रहकर एमबीए की पढ़ाई करती थी। वारदात के बाद आरा सदर एएसपी परिचय कुमार समेत अन्य अफसरों ने जांच की।
इस दौरान एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। घटना देर शाम करीब आठ बजे की बताई जा रही है। यह घटना प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के बीच फुट ओवरब्रिज रैंप पर हुई।
ट्रेन पर चढ़ाने आए थे पिता
जानकारी के अनुसार, छात्रा जिया उर्फ आयुषी दिल्ली जाने के लिए संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर आई थी। पिता ट्रेन पर चढ़ाने के लिए साथ में आए थे।
इस दौरान फुट ओवरब्रिज रैंप से प्लेटफार्म पर उतरकर ट्रेन पकड़ने के लिए जाते समय ही सिरफिरे युवक अमन ने पिता व पुत्री दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
- अवकाशप्राप्त प्रधानाचार्य के निधन से शोक
- जिलापार्षद ने राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने एवं शवदाहगृह निर्माण की मांग रखी
- सर्पदंश से दस वार्षिय बच्चे की गई जा”न
- छपरा- सोलंकी बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षकों को छात्रों ने दी भावनात्मक विदाई, केक काटकर दी शुभकामनाएं
- छपरा में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 57 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया