मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग ने भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को नोटिस भेजा है। उन्हें 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में उपस्थित होने के लिए कहा है।
उनके विरुद्ध ब्रह्मपुरा थाना के जूरन छपरा रोड नंबर-पांच निवासी विवेक कुमार ने परिवाद दाखिल किया था। इसमें आइडिया से जियो में पोर्ट कराए गए सिम को अचानक बंद करने का आरोप लगाते हुए 10 लाख 30 हजार रुपये का दावा ठोका गया था।
नंबर बंद होने से मुझे आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है: शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उक्त मोबाइल नंबर मेरे कार्यक्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के पास दिया गया है। अब मोबाइल नंबर बंद होने के कारण शिकायतकर्ता को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। जिस कारण शिकायतकर्ता ने मुकेश अंबानी की कंपनी जियो पर 10 लाख 30 हजार रुपये का दावा भी किया है।