
◆ आंगनबाड़ी केंद्र पर चिकित्सा शिविर आयोजित
तरैया, सारण।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गुरुवार को तरैया प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत के महादलित बस्ती में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-105 सामुदायिक भवन डेवढ़ी पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरी, गर्भवती एवं धातृ माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें पोषण की समुचित विकास के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तरैया अर्चना कुमारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से पूरे जीवन-काल में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है और महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान होता है। यह योजना तीन मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित की जा रही है अर्थात महिला और बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन मंत्रालय। इस योजना के मुख्य घटकों में शामिल हैं- प्रथम चरण में PC और PNDT Act को लागू करना, राष्ट्रव्यापी जागरूकता और प्रचार अभियान चलाना और विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कार्य करना है।

बुनियादी स्तर पर लोगों को प्रशिक्षण देकर संवेदनशील और जागरूक बनाकर तथा सामुदायिक एकजुटता के माध्यम से उनकी सोच को बदलने पर जोर दिया जा रहा है। मौके पर सीडीपीओ अर्चना कुमारी, चिकित्सक डॉ अमरजीत कुमार सिंह, महिला पर्यवेक्षिका लवली कुमारी, पूनम कुमारी, प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार, डाटा ऑपरेटर उदित कुमार, आंगनबाड़ी सेविका श्रीमती देवी, सहायिका, एएनएम, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
