
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र में मशरक पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद एवं अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेता सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने छापामारी कर कपड़ा के दुकान में छिपा कर बेच रहे फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया।

यादव ड्रेसेज कपड़ा दुकानदार के प्रोपराइटर की पहचान मशरक के सियरभुक्का गांव निवासी धुपेन्द्र राय का पुत्र राहुल कुमार यादव बताया जाता हैं।
मशरक पुलिस इंस्पेक्टर को गुप्त सूचना मिली कि मशरक स्टेशन रोड में अवस्थित यादव ड्रेसेज कपड़ा दुकान में चोरी छिपे अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है। पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक थाना के एएसआई राजेश कुमार और थानापुलिस के साथ अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेता सिंह के साथ मशरक स्टेशन रोड स्थित यादव ड्रेसेज कपड़ा दुकान की घेरा बंदी कर छापामारी की गई। तो कपड़ा में छिपाकर रखा गया 42 पीस 8 पीएम फ्रुटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस को देख शराब धंधेबाज कपड़ा दुकानदार फरार हो गया।
यादव ड्रेसेज के प्रोपराइटर मशरक के सियरभुक्का गांव निवासी धुपेन्द्र राय का पुत्र राहुल कुमार यादव पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है
पुलिस के मौजूदगी में अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेता सिंह ने यादव ड्रेसेज कपड़ा दुकान को सील कर दिया।