नगर पंचायत चुनाव में कड़ी सुरक्षा का रहेंगे इंतजाम
सारण :- जिले के मशरक नगर पंचायत में 28 दिसम्बर को नगर पंचायत चुनाव होना है। चुनाव को लेकर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में पुरे नगर पंचायत क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। कई वार्डों में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कारवाई की चेतावनी भी दी।
मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने थाना से बड़ा बस स्टैंड चौक, महावीर चौक, स्टेशन रोड, हनुमानगंज होते हुए पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण किया।
फ्लैग मार्च में मशरक थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, तरैया थानाध्यक्ष प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।
मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। मतदान के लिए किसी के पक्ष में दबाव बनाने या प्रलोभन देने की सूचना प्रशासन को देने की अपील की। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त मतदान की अपील की जा रही है। सभी बूथों पर भी नजर रखी जा रही है। चुनाव में इन बूथों पर सुरक्षा के कड़ी इंतजाम रहेंगे।
वही किसी भी तरह की शिकायत ,दबाब,धमकी, रूकावट की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया।