किशनगंज रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 2424 की बी-6 बोगी के नीचे से धुआं निकलने से ट्रेन को कुछ देर के लिए किशनगंज रेलवे स्टेशन रोकना पड़ा।
हालांकि सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियरों व रेलवे के अधिकारियों के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हुई। इसके बाद ट्रेन के यात्रियों ने भी राहत की सांस ली और ट्रेन को गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया। बताया जाता है की नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को 12 बजे के करीब किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन जैसे ही किशनगंज रेलवे स्टेशन में पहुंची ट्रेन की बी-6 बोगी के ब्रेक व्हील से अचानक धुआं निकलने लगा। इस दौरान ट्रेन करीब 18 मिनट तक किशनगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 पर रुकी रही। घटना का कारण तकनीकी खराबी बताया गया है। धुंआ बोगी के निचले हिस्से से उठी थी। धुंआ निकलने के कारण पहले तो यात्री कुछ देर के लिए सहम गए। बाद में जब यात्रियों को पूरी घटना की जानकारी मिली तब यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। सूचना मिलते ही किशनगंज रेलवे स्टेशन के एसएम दीपक कुमार व रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा भी मौके पर पहुंचे। रेलवे के इंजीनियरों द्वारा तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गई। वही उक्त राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर रुके रहने के कारण, उस समय एक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दूसरी लाइन में करवाया गया। एसएम दीपक कुमार ने बताया कि कोच में ब्रेक बैंडिंग हुआ था। जिसे तुरंत ही दुरुस्त कर लिया गया।