
सारण डेस्क:- बड़ी खबर सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर मुख्य बाजार से आ रही है जहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े 13 लाख रुपए के जेवरात समेत लगभग 50 हजार की नगदी रकम लूट कर फरार हो गए हैं।
आपको बता दें कि पानापुर मुख्य बाजार में ही पानापुर थाना स्थित है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस चौकी होने के बावजूद भी इतनी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सुबह दुकान खोलने के बाद रोशनी ज्वेलर्स ग्राहकों को ज्वेलरी दिखाने लगे इसी क्रम में स्प्लेंडर प्लस से तीन अज्ञात अपराधी आए और हथियार के बल पर जेवरात रखे पोटली को उठाकर फरार हो गए हालांकि शोर मचाने के बावजूद भी लोग अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रहे और अपराधी बड़े आराम से चलते बने समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी अन्य बाइक वह मोबाइल फोन के द्वारा इधर-उधर खबर कर अपराधियों को पीछा करने की बात कही जा रही थी।
ताजा खबर के लिए हमारे मोबाइल ऐप को डानलोड करे।
इसे भी पढ़ें।