
सारण :- जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार स्थित प्रियंका ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लाखों रुपए के ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं घटनास्थल की जाँच एफ०एस०एल० टीम के द्वारा की जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ कुमार आशीष ने घटनास्थल का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित उदभेदन् करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वहीं घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।