
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत मुड़वा गांव स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित सार्वजनिक शिवयाम के लिए बुधवार को जलभरी कलश यात्रा निकाली गई।
कलशयात्रा में शामिल होने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु सुबह में ही मंदिर प्रांगण में एकत्रित हो गए थे रंग बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु माथे पर कलश लिए बसहिया घाट पहुँचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गई।

आयोजकों ने बताया कि गुरुवार से 24 घंटे का अखंड शिवयाम शुरू होगा वही नागदेवता की प्रतिमा में प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी।

कलशयात्रा में सुरेन्द्र पंडित , मदन सिंह कुशवाहा , राजेश पंडित , उमेश सिंह , रामबाबू पंडितb, नंदलाल राम , पुर्व मुखिया अनिल कुमार , मुखिया जलेश्वर मांझी , जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर सहित अन्य श्रद्धालु भक्त शामिल थे।