सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत के रामदासपुर पोखरा स्थित विकास भवन के प्रांगण में गुरुवार को पूर्वमुखिया सभापति राय एवं वर्तमान वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो की अध्यक्षता में भूमि सर्वेक्षण से संबंधित जानकारियों से आमलोगों को अवगत कराने के लिए आमसभा का आयोजन किया गया।आमसभा में उपस्थित विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी सर्वेश कुमार एवं विशेष सर्वेक्षण कानूनगो चंदन कुमार ने सर्वेक्षण के दौरान लगनेवाले कागजात जैसे दस्तावेज, खतियान, वंशावली, जमीन की रसीद, पर्चा, पट्टा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कागजातों की छायाप्रति प्रपत्र 2 में संलग्न कर सर्वेक्षण के समय उपस्थित अमीन को देना होगा जिसके बाद वे कार्यो का निष्पादन करेंगे।आमसभा में सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह, अमीन अभिषेक राय, अमित कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य भूस्वामी उपस्थित थे।