
सारण, छपरा 18 अप्रैल
जिला पदाधिकारी सारण, छपरा अमन समीर के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, छपरा द्वारा बताया गया कि सारण जिला के सभी प्रारंभिक, राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना, उत्कमित माध्यमिक विद्यालय, प्रस्वीकृति प्राप्त संस्कृत एवं मदरसा, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा सभी प्रकार के निजी विद्यालयों के प्राचार्य / प्राचार्या एवं प्रधानाध्यापक/ प्रधानाध्यापिका को निदेशित किया जाता है, कि वर्तमान में अत्यधिक गर्मी एवं लू के प्रकोप को देखते हुए विद्यालय का संचालन समय दिनांक 19.04.2023 से 30.04.2023 तक प्रातः 6.30 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक ही रहेगा।