
पानापुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित दुर्गापूजा में स्थापित मूर्तियों का रविवार को काफी धूमधाम से पुलिस अभिरक्षा में विसर्जन किया गया।
विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ गंडक नदी के किनारे पहुँचे एवं प्रतिमा का विसर्जन किया।
इस दौरान विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से गंडक नदी के किनारे स्थित कोंध मथुराधाम घाट, सारंगपुर डाकबंगला घाट, बसहिया, पृथ्वीपर आदि घाटों पर स्थानीय पुलिस के पदाधिकारी एवं जवान रविवार के सुबह से ही पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे थे। इसके अलावे किसी भी आपदा से निपटने के लिए स्थानीय गोताखोर भी इन घाटों पर मुस्तैद थे।