
सारण : जिले के तरैया प्रखंड के देवरिया हाई स्कूल में प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा है। वही इस मामले मे बच्चों का कहना है कि शिक्षक के द्वारा प्रैक्टिकल कॉपी में अधिक नम्बर देने के लिए पांच-पांच सौ रुपया अवैध तरीका से लिया गया है।
जिसका वीडियो भी पैसा लेते हुए शिक्षक का सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चों का कहना है कि 1 फरवरी से परीक्षा भी होने वाला है। जिसका एडमिट कार्ड भी विद्यालय के तरफ से नहीं दिया जा रहा है। बच्चों का कहना है कि विद्यालय के हेडमास्टर द्वारा तरैया के एक साइबर कैप के द्वारा एडमिट कार्ड निकाला जा रहा है और वही से बच्चे अपने एडमिट कार्ड लेकर विद्यालय जा रहे हैं। और एडमिट कार्ड के नाम पर 20-20 रुपैया अवैध तरीका से वसूली किया जा रहा है।
वही इस विषय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछने पर उन्होंने कहा कि विद्यालय को क्षमता नहीं है एक हजार बच्चों को एडमिट कार्ड देने का, बच्चे अपना अपना एडमिट कार्ड खुद निकले, बच्चे जब इसकी शिकायत पत्रकार से किए तो बच्चों को भी डराया धमकाया जा रहा है।