सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में चर रहे एक घोड़ी के रस्से से चोट लगने पर एक युवक ने उसके मालिक पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
पीड़ित घोड़ी मालिक लालबाबु राय ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस को दिए आवेदन में उसने कहा है कि घोड़ी की रस्सी से घायल नरेश राय का हमने इलाज भी करा दिया साथ ही अन्य खर्च के लिए भी तैयार हूं।इसके बावजूद गुरुवार की दोपहर उसने मुझपर हमला कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।