सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने परिवारिक विवाद में अपनी पत्नी को चाकू मारकर घायल करने के बाद खुद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार की देर शाम गुदरी बाजार मुहल्ला निवासी रामचंद्र प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार (50) का किसी बात को लेकर उसकी पत्नी दीपशिखा देवी से विवाद हो गया। इसके बाद चंदन कुमार ने अपनी पत्नी के उपर चाकू से वार करने के साथ ही स्वयं पर भी चाकू से हमला किया। इस घटना में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। घायलावस्था में परिजन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने चंदन कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपशिखा देवी की गम्भीर स्थिति में देखते हुए उसे पटना भेज दिया गया है।