
सारण :- जिले के मशरक उत्पाद थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर सिवान-मशरक एन एच 227 ए राम जानकी मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ पर टाटा टियागो को जांच के लिए रुकनें का इशारा किया गया जो कार चालक कार लेकर भागने लगा।
कार चालक ने कार आगे सड़क के किनारे छोड़ अंधेरे का फ़ायदा उठा चालक फरार हो गया।
जब कार की जांच पड़ताल के दौरान कार की डिक्की से विदेशी शराब बरामद किया गया। जो कुल 108 लीटर बताया जाता है। मामले मे उत्पाद थाना के दारोगा कुंदन कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।