मुजफ्फरपुर. जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में सादे लिबास में छापेमारी करने गये एक दारोगा को चोर समझकर स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने चोर समझकर न केवल दारोगा की जमकर कुटाई की बल्कि उसका पिस्टल तक छीन लिया.
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तब जाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने केस दर्ज कर सभी को कोर्ट में भेज दिया. पुलिस पर हमले का वीडियो मुजफ्फरपुर में तेजी से वायरल हो रहा है.
चोर समझकर लोगों ने जमकर पीटा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि साहेबगंज थाना क्षेत्र में किसी अपराधी के छुपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में उसे पकड़ने के लिए पहुंची थी, तभी अपराधी ने चोर-चोर का शोर दिया और चकमा देकर वहां से फरार हो गया. चोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और दारोगा भीड़ के हत्थे चढ़ गए. उग्र ग्रामीणों ने दारोगा की जमकर कुटाई कर दी. इतना ही नहीं उसका पिस्टल भी छीन लिया.
इसी दौरान गांव के एक शख्स ने दारोगा को पहचान लिया. उसने लोगों को रोका और बताया कि जिसे वो चोर समझ कर पीट रहे हैं वो कोई चोर नहीं बल्कि पुलिस हैं. वह सब इंस्पेक्टर पुनीत कुमार हैं. युवक के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और दारोगा को छोड़ा. पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल से करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है.