सारण :- मशरक थाना परिसर से गणतंत्र दिवस के पूर्व सद्भावना दौड़ का आयोजन हुआ। घने कोहरे ठंड के बावजूद दौड़ में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
सद्भावना दौड़ का शुभारंभ मशरक प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने झंडी दिखाकर किया।
सद्भावना दौड़ का संचालन खेल प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर पुअनि लक्ष्मण प्रसाद , सअनि सुमन प्रसाद , सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार सिंह , शिक्षक चंदन कुमार सहित अन्य शामिल हुए।
धावको के एन एच 227 ए पर अलग अलग रूट निर्धारित था।
छात्र मशरक थाना परिसर मुख्य द्वार से चैनपुर स्टेट बैंक से वापस थाना परिसर पहुंचे जबकि छात्रा धाविका इसी पथ पर घोघारी नदी पुल से पुनः वापस थाना परिसर पहुंचे। पुलिस गश्ती दल सअनि प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मुख्य सड़क से लेकर टर्निंग प्वाइंट तक वाहनों को किनारे करा दौड़ संपन्न कराने में सहयोग किया।
बालिका वर्ग में रौशन आरा प्रथम, अंजली कुमारी द्वितीय नाजिया तृतीय , के अलावे मधु ,दूजा , रीमा , निधि , आरती , पुष्पा , मनीषा, रानी, शबाना जबकि बालक वर्ग पंकज कुमार प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय , मनीष तिवारी तृतीय, के अलावे धनंजय कुमार, धीरज कुमार, अमित सिंह, प्रवीन कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह , संदीप कुमार , नीरज कुमार को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं अल्पाहार दिया गया।