
सारण :- जिले के मशरक प्रखंड के शिउरी मध्य विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मीना मंच के सौजन्य से शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा पुरुस्कृत किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसको लेकर सरकारी तथा निजी संस्थाएं अपने-अपने अंदाज में कार्यक्रमों का आयोजन कर आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
जिसको लेकर प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र प्रसाद, दुर्गेश कुमार,जेके मांझी की मौजूदगी में शिक्षिका उर्मिला कुमारी के देख रेख में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
जिसमें विद्यालय की छात्रा निक्की प्रथम एवं नेहा द्वितीय स्थान पर तथा काजल का तीसरे स्थान, चौथे स्थान मधु कुमारी, पांचवें स्थान पर गुंज कुमारी का पर चयन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार ने सभी विजयी छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।