गोपालगंज:- जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मछली-चावल खाने के बहाने घर बुलाकर उसे जहर दे दिया। घटना गोपालगंज जिले के बंजारी मोहल्ले की है। जहां शनिवार की देर शाम प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मछली-चावल खिलाने के लिए बुलाया। प्रेमी को खाना परोसने के बाद उसमें जहर मिला दिया जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक की पहचान बंजारी मोहल्ले निवासी तेजस्वी शर्मा बताया जाता है।
जहर खाने के बाद तेजस्वी की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। पड़ोस में रहने वाले परिजनों ने इसकी सूचना मिलते ही उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।
मामले की जांच कर रही पुलिस को तेजस्वी ने बताया कि वह एक युवती से प्रेम संबंध में था, जो सिविल कोर्ट में मिली थी। हालांकि, उनका रिश्ता बाद में टूट गया और युवती ने तेजस्वी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया था।
शनिवार की शाम युवती ने तेजस्वी को अपने घर बुलाया और मछली-चावल खिलाने के बहाने जहर दे दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तेजस्वी का बयान दर्ज किया। मामले की जांच कर रही एसआई रुचि कुमारी ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका के बीच पिछले कुछ वर्षों से संबंध थे और अब पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसकी जान बचाने की कोशिशें जारी हैं।