सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर बड़ा गांव में बुधवार को पोखर में स्नान करने के दौरान एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है।
बताया जाता है की मृत छात्रा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय माधोपुर बड़ा गांव की नौवीं कक्षा की छात्रा थी।
जानकारी के मुताबिक मृतिका छात्रा की पहचान माधोपुर बड़ा गांव निवासी शुभ नारायण यादव के पुत्री 13 वर्षीय प्रिया कुमारी बताई जाती है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर में प्रिया कुछ बच्चों के साथ पोखर में स्नान कर रही थी इसी दौरान उसकी एक सहेली डूबने लगी जिसे वह बचाने लगी तब तक अन्य बच्चों ने उसके सहेली का हाथ पकड़ कर खिंच लिया।
लेकिन उसी क्रम में प्रिया गहरे पानी में चली गई और उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पोखर के पास पहुँचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस छात्रा की शव को कब्जे में कर कागजी कारवाई करते हुए मामले की जांच में जुट गई हैं।