
सारण :- जिला के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत अंतर्गत मोरिया गाँव स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में 15 फरवरी 2023 को निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयां भी दी जाएगी।
शिविर के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि यह शिविर ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के संस्थापक डॉ बनारसी ठाकुर जी के पुण्यतिथि के अवसर पर बनारसी ठाकुर वेल्फेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है।
जिसमें विभिन्न जिले से आए अनुभवी चिकित्सको के द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीजों के स्वास्थ्य की जांच , उचित परामर्श तथा इलाज किया जाता है।
इस बार चतुर्थी पुण्यतिथि के अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ , स्त्री रोग विशेषज्ञ , जनरल फिजिशियन एवं दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा शिविर में गरीब और असहाय रोगियों को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच तथा इलाज किया जाएगा है।