
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अलग गांवो में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए जिनका इलाज पानापुर पीएचसी में किया गया।
महम्मदपुर गांव में दरवाजे पर बकरी चले जाने कारण दो परिवारों के बीच जमकर हो गई मारपीट, जिसमें मीरा देवी एवं रकटु नट घायल हो गए। वही कोंध माली टोला गांव में आपसी विवाद में मारपीट कर हेवला देवी को गंभीर रूप सें घायल कर दिया गया। वही गुरुवार की सुबह रसौली गांव में गाय बांधने कों लेकर दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गई। इस घमारपीट के घटना में पप्पु महतो घायल हो गए।
सभी मारपीट की घटनाओं में घायल लोगों का उपचार पानापुर पीएचसी में किया गया। पीड़ित लोगों द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच प्रड़ताल में जुटी हुई है।