
सारण :- जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी पुल के समीप बारात से लौट रही एक टेंपु अचानक पलट गई इस दौरान टेंपु में सवार चार लोग घायल हो गए।
टेंपु में सवार घायलो की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी जयप्रकाश मांझी ,लालु मांझी , अंगज मांझी एवं जलालपुर निवासी प्रिंस कुमार का नाम शामिल हैं।
बताया जाता हैं की सभी घायलों को मिर्जापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहाँ जयप्रकाश मांझी की स्थिति गंभीर बताते हुए चिकित्सक ने पटना रेफर दिया वही अन्य घायल तीनों लोगों का इलाज मिर्जापुर में ही जारी है।