
सारण :- छपरा के पूर्व विधायक और महाराजगंज लोकसभा से प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मशरक प्रखंड के बंगरा और डुमरसन पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया।
पूर्व विधायक का ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

मौके पर उन्होंने अपने पिता के किए कार्यो की चर्चा की और उन्होंने कहाँ की 2024 के लोकसभा चुनाव में आप लोग मुझे अपना आशीर्वाद दें ताकि मैं अपने पिता के बाद जो अधूरे कार्य हैं उसको पूरा कर सकू।
पूर्व विधायक ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन देने वाली केन्द्र सरकार ने क्या दिया आपसे छिपा नहीं है वही राज्य सरकार लगातार रोजगार देने का वादा पूरा कर रही है। आप सब की शक्ति एकजुट हो जाए तो वे महाराजगंज में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे और आपके मान सम्मान को ऊंचा उठाने का काम करेंगे।
मौके पर ईट भट्ठा व्यवसायी युगल किशोर सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामजीवन सिंह जीवन, बिजली ठेकेदार श्री राम सिंह,भुटन सिंह, तारकेश्वर सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ,नवलेश कुमार सिंह, समाजसेवी अरूण कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, रामाशंकर सिंह सहित अन्य ग्रामीण गणमान्य लोग उपस्थित रहे।