
सारण :- पानापुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में गत रविवार कों संपन्न भाकपा माले का चौथा जिला सम्मेलन में तेरह सदस्यीय जिला कमिटी का गठन किया गया।
भोरहा पंचायत के पूर्व मुखिया सभापति राय को सर्वसम्मति से जिला कमिटी का सचिव चुना गया
सभापति राय नें लगातार तीसरी बार सचिव का पदभार ग्रहण किया वही जीवनंदन राय , विजेंद्र मिश्र ,नागेन्द्र प्रसाद, रामपुकार साह, विजय शर्मा ,अनुज कुमार दास ,सुरेश प्रसाद ,दीपांकर मिश्र ,नवलकिशोर ,पुरुषोत्तम सिंह ,सीता देवी एवं नैना कुंवर को कमिटी के सदस्य के रूप में चयन किया गया
मौके पर उपस्थित पर्यवेक्षक इंद्रजीत चौरसिया ने नई कमिटी के सदस्यों का आह्वान किया कि आगामी 15 से 20 फरवरी तक पटना में आयोजित होनेवाले पार्टी के ग्यारहवें महासम्मेलन की सफलता के लिए जुट जाएं।