सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वा बसहिया एवं कोंध में गुरुवार को वर्ग छह से आठ में नामांकित छात्रों के बीच एफएलएन स्टूडेंट किट का वितरण किया गया।इस मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वा बसहिया पहुँचे बीपीएम प्रवीण कुमार ने कहा कि यह किट छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने में काफी मददगार सिद्ध हो रहा है। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 23-24 में सिर्फ वर्ग एक से पांच में नामांकित बच्चों को ही किट उपलब्ध कराई गई थी लेकिन चालू वर्ष में 12वीं तक के बच्चों को किट उपलब्ध कराने की सरकार की योजना है।इस मौके पर बीआरपी श्यामबिहारी प्रसाद यादव, पलकधारी, मड़वा बसहिया के एचएम संजय कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, महम्मद सरताज, कोंध के एचएम संजय सिंह, इंदु कुमारी, सुनीता सिंह, राखी वर्मा, रितिका कुमारी, रमेश मिश्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे